अलीगढ़ की 80 के दशक से प्राचीन भारत गैस एजेंसी ने अपना 44 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया यह स्थापना दिवस लुईसा मार्केट में अपने गैस एजेंसी के कार्यलय पर मनाया जहाँ भारत गैस के 80 दशक से उपभोक्ताओं के लिए एक गेट टु गेदर पार्टी रखी गई यहाँ मुख्य अतिथि के रूप में भारत पेट्रोलियम के विक्रय अधिकारी संजीव गौड़ रहे तथा गैस एजेंसी की संचालिका प्रतिमा सिंह ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर और फूलों का बुक के देकर स्वागत किया और साथ ही 80 के दशक के उपभोक्ता सुबोध सुर्हदय को सम्मानित किया गया वहीं उनके अलावा आफताब अहमद ,अच्छे मियां, समेत भारत गैस एजेंसी के और भी
उपभोक्ताओं को सम्मानित किया गया इस दौरान सम्मान कार्यक्रम में मौजूद उपभोक्ता सुबोध ने भारत पेट्रोलियम व गैस एजेंसी की संचालिका प्रतिमा सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में भारत गैस एजेंसी अपनी सेवाओं को हर घर की गृहणियों की कसौटी पर शत प्रतिशत खरा उतर रही है । और इसकी गुणवत्ता एवं सेवाओं पर भी कोई शक नहीं किया जा सकता है इस दौरान कार्यक्रम में माधव गैस सर्विस से विनीत सिंह,सतीश कृपा गैस से अशोक, प्रियाअंजली गैस से भानु वार्ष्णेय,कृष्ण गायत्री गैस से आशीष कुलश्रेष्ठ,नारायणी गैस से पी •पी • सिंह , राना गैस से मुहम्मद फुरकान, समेत अनेक गैस एजेंसी के संचालक आदि उपस्थित रहे |