अलीगढ़।ज्ञान महाविद्यालय के छात्रों ने प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता के आतिथ्य में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9वीं से 12वीं तक के छात्रों से बातचीत का सीधा प्रसारण देख कर उनके गुरुमंत्र सीखे। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए करीब तीन लाख बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था.छात्रों के साथ अपना संबोधन पीएम मोदी ने ये कहकर शुरू किया कि आज का फैशन ”हैशहैग विदाउट फिल्टर” है. हम भी बिना फिल्टर के बात करेंगे.विद्यार्थी के प्रश्न पूछने पर प्रधानमंक्षी ने कहा, ‘’आज संभावनाएं बहुत बढ़ गई हैं. सिर्फ परीक्षा के अंक जिंदगी नहीं हैं. कोई
एक परीक्षा पूरी जिंदगी नहीं है. ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, लेकिन यही सब कुछ है, ऐसा नहीं मानना चाहिए. मैं माता-पिता से भी आग्रह करूंगा कि बच्चों से ऐसी बातें न करें कि परीक्षा ही सब कुछ है।इस अवसर पर ज्ञान महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल,डॉ आभा कृष्ण जौहरी,जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय,कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस डॉ नरेंद्र सिंह, व्यवस्था प्रभारी मोहम्मद वाहिद,डॉ एच एस चौधरी,डॉ समर रजा,आर के शर्मा,सहित प्राध्यापक , प्राध्यापिकाए व बीएड,डी एल एड,बी कॉम,बीएससी,बीए के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।