अलीगढ़ में सपा नेता रुबीना खानम के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओ ने सीएए एवंम एनआरसी के विरोध में घर घर जाकर चलाया हस्ताक्षर अभियान जमालपुर एवंम जीवनगढ़ में घर घर जाकर हाज़रो की संख्या में महिलाओ से सीएए एनआरसी के विरोध स्वरूप हस्ताक्षर लिए गए इस अवसर पर रुबीना ने कहा की सरकार दमनकारी राजनीति पर उतारू है प्रशासन पूर्ण रूप से सत्ताधारी दल के दबाव में है प्रशासन किसी भी तरह के शांतिपूर्ण विरोध मार्च की अनुमति नही दे रहा है यह भारतीय संविधान दुआरा दिए गए जनता के लोकतान्त्रिक अधिकारों का खुला हनन है एवंम एक स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए खतरा है मेरी जानकारी के अनुसार अपनी बात सरकार तक पोहचाने के लिए शांति पूर्ण ढंग से मार्च निकालने का प्रयास करने पर 100 से अधिक महिलाओ पर पुलिस दुआरा मुकदमे दर्ज किए गए यह शर्मनाक है किया देश के नागरिकों को अपनी बात रखने का अधिकार नही जनता दुआरा चुनी हुई सरकार को ऐसा तानाशाही वाला चरित्र शोभा नही देता साथ ही पुलिस को भी यह स्मरण रखना चाहिए की वह आज़ाद भारत के सिपाही है कोई फ़िरंगियों की पल्टन के सिपाही नही की अपने देश की बोली भाली जनता एवंम महिलाओ पर फ़र्ज़ी मुकदमे लगाए या उन्हें धमकाए आने वाले समय में हमारा लक्ष्य इन संविधान विरोधी कानूनों के विरोध में 1 लाख महिलाओ के हस्ताक्षर एकत्रित कर ज्ञापन के रूप में महामिम राष्ट्रपति को भेजना है