अलीगढ़ ज्ञान सामाजिक सरोकार समिति व ज्ञान आई टी आई के सहयोग से ज्ञान भवन के आई सी टी लैब मे ऑनलाइन सहायक लोको पायलट का निःशुल्क मॉक टैस्ट मंगलवार को आयोजित किया गया।इस टैस्ट में विभिन्न आईटीआई संस्थानों के साथ ज्ञान आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया।परीक्षा प्रभारी उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल ने कहा कि ज्ञान महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने व पूर्वाभ्यास के लिए इस मॉक टैस्ट का आयोजन किया गया है।प्रधानाचार्य मनोज कुमार वार्ष्णेय ने सहायक लोको पायलट हेतु मॉक टैस्ट दो पारियों में आयोजित किया गया जिसमें 94 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।इस तरह की परीक्षाएं लगातार आयोजित की जाती रहेंगी।परीक्षा सह संयोजक डॉ विवेक मिश्रा ने बताया कि इस क्रम में 28 जनवरी को 12 बजे सहायक। अध्यापक भर्ती परीक्षा मॉक टैस्ट निःशुल्क आयोजित किया जाएगा जिसमें बी एड,डी एल एड व टेट पास अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।ऑनलाइन टैस्ट को सफल बनाने में आईसी टी प्रभारी अखिलेश कौशिक,दीपक कुमार,मोहम्मद वाहिद,डॉ प्रशांत शर्मा,डॉ ललित उपाध्याय, रामबाबू,मुकेश सिंह सुरेंद्र कुमार,वेदिका वार्ष्णेय, शिवानी सारस्वत,प्रशांत व बॉबी कुमार सहित प्राध्यापक व प्रशिक्षु उपस्थित रहे।