अलीगढ़, जनपद की प्रसिद्ध संस्था कस्तूरी कला एजुकेशन सोसायटी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर कस्तूरी शिक्षक सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कमिश्नरी सभागार में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त अजयदीप सिंह एवं सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ कवि प्रेम किशोर पटाखा ने शिक्षकों तथा प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । सोसायटी के निदेशक शिवाशीष शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ शहर के चार शिक्षकों राजकुमारी, पूनम रानी, स्नेहा शर्मा राष्ट्रभक्त, तरन्नुम चौधरी को सम्मानित किया गया । उन्होंने बताया कि शहर की नृत्य, संगीत, चित्रकला, खेलकूद आदि की कुल मिलाकर तेरह प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । जिनमें आस्था शर्मा, सोनिका सिंह, प्रगति चौहान, कल्पना सिंह जादौन, भव्य गौतम, कंचन राघव, कनिका वार्ष्णेय, चिंकी चंद्रिका अग्रवाल, निधि शर्मा, प्रिया सक्सेैना को शामिल किया गया । वरिष्ठ कवि प्रेम किशोर पटाखा ने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की । मुख्य अतिथि मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने सोसायटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कवि पटाखा जी एवं उनके पुत्र शिवाशीष द्वारा आयोजित शिक्षक तथा प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षकों तथा प्रतिभाओं को सम्मानित करके मुझे ऐसा लग रहा है के यह मेरा सम्मान हो रहा है । ऐसे कार्यक्रम भविष्य में होते रहे और हमारा देश नई ऊंचाइयों पर पहुँचे । कार्यक्रम में पी सी शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर श्रीमती सुमन शर्मा, शिवा पाठक, आलोक वात्सल्य, ललित उपाध्याय, सईदा खातून, वेद प्रकाश मणि, यतीश सारस्वत, इ. राकेश शर्मा, विष्णु शर्मा, शिव कुमार गौड़, एन के शर्मा, आशीष पाॅल, प्रतीक शर्मा, विराट पचौरी, अमन गुप्ता, आकाश सक्सैना, युवा नेता मनोज शर्मा,राॅबिन श्रीमान,विवेक शर्मा, सोसायटी के सचिव जैकी शर्मा एंव विशाल देशभक्त, आदि मौजूद रहे । संचालन अरुण तिवारी एवं शिवाशीष शर्मा ने किया ।