मध्यप्रदेश देवरी कलां। देवरी पुलिस थाना मे नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत तीन जगह अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए छापा मारा गया जहां से अवैध शराब जप्त की गई।जिसमे शिवाढाबा गोपालपुरा से आरोपी सौरभ पटेल पिता अरविंद पटेल उम्र 24 साल निवासी लक्ष्मीबाई वार्ड से सफेद मदिरा प्लेन के 50 पाव, फाइव स्टार ढाबा संचालक इरफान पिता वहीद खान उम्र 37 वर्ष निवासी संजय नगर से मदिरा प्लेन के 25 पाव खत्री ढाबा के हेमंत खत्री पिता फूलचंद खत्री उम्र 38 साल निवासी बाजार वार्ड देवरी से भी अवैध मदिरा प्लेन के 18 पाव जप्त कर गिरफ्तार किया गया। कारवाही में थाना प्रभारी आर एस ठाकुर आरक्षक हेमंत रजक राजवीर तोमर नरहरि ठाकुर घनघोर मुंशी आदि उपस्थित रहे।