मध्य प्रदेश देवरीकला देवरी नगर में शुक्रवार दोपहर नगर के भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा के सदस्यों द्वारा अवैध शराब विक्रय पर रोक लगाने हेतु नगर मैं बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता युवा बुजुर्गों एवं महिलाओं ने नगर के मुख्य मार्गों से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए शराब जैसे नशीले मादक पदार्थों पर प्रतिबंध लगाने हेतु विरोध प्रदर्शन किया और अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी पुलिस अजीत पटेल को ज्ञापन सौंपा दिये गए विज्ञापन में उल्लेख किया गया कि देवरी नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का परिवहन और विक्रय किया जा रहा है जिसके कारण समाज में युवा नौजवान और गरीब मजदूर वर्ग के लोग इस अवैध शराब कारोबार का शिकार हो रहे हैं नशे की लत में पढ़कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं एवं शराब की लत में पढ़कर हमारा मानव समाज विभिन्न प्रकार की बीमारियों में जकड़ रहा हैं जिससे हमारे समाज का युवा और नौजवान पतन की ओर जा रहा है जिसके परिणाम देश हित में ठीक न होने की बात कहते हुए मानव समाज के कल्याण और देश को मांस मदिरा विमुक्त करने एवं धर्म जाति के भेदभाव को खत्म करने एवं छुआछूत जैसी भावनाओं एवं कुरीतियों को खत्म करने के लिए संगठन द्वारा चलाए जा रहे अभियान का उल्लेख करते हुए देवरी क्षेत्र के गांव गांव में शराब माफियाओं द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के गोरखधंधे को बंद करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।