मध्यप्रदेश देवरी कला नोबल पब्लिक स्कूल देवरी की छात्रा सम्पदा ब्रिजपुरिया जो कक्षा नवमीं में पढ़ती है ने अंडर 14 ग्रुप बेडमिटंन प्रतियोगिता में संभाग स्तरीय जीत के साथ राज्य स्तर पर प्रतिभागिता करने के लिए स्थान सुनिश्चित कर लिया है। ज्ञातव्य हो कि सम्पदा ने नोबल पब्लिक स्कूल की टीम से खेलते हुये पहले ब्लॉक लेवल मुकाबला देवरी में फिर जिला स्तरीय मुकाबला बीना में उसके पश्चात संभाग स्तरीय मुकाबला दमोह में जीता। अब वे राज्य स्तरीय मुकाबले के लिए छिंदवाड़ा में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी। सम्पदा ब्रिजपुरिया पिछले वर्ष भी स्टेट लेवल तक खेलने गयीं थी उन्होने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस वर्ष में नेशनल जीत कर आऊँगी। ज्ञातव्य हो कि 17-18 सत्र में नोबल पब्लिक स्कूल के 35 विद्यार्थी विभिन्न खेलों में स्टेट लेवल तक चयनित हुए थे एंव 2 विद्यार्थी हेंडबॉल एंव कुश्ती में नेशनल लेवल पर सिलेक्ट हुए थे सत्र 18-19 में 18 विद्यार्थी स्टेट लेवल पर चयनित हुए थे वर्तमान सत्र 19-20 में अभी तक हुए खेलों में सम्पदा के अतिरिक्त सारांश संभाग स्तरीय अंडर 14 बेडमिटंन में और 4 विद्यार्थी संभाग स्तरीय अंडर 17 बेडमिटंन में चयनित हो चुके है। इस वर्ष नोबल पब्लिक स्कूल म.प्र. की शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता एंव अन्य प्रतियोगिता के साथ-साथ ब्ठैम् क्लस्टर और जोनल गेम्स में भी प्रतिभागिता करेगी। ज्ञातव्य हो कि सम्पदा को नोबल पब्लिक स्कूल के गेम्स ऑफिसर मनीष मिश्रा, देवरी के लोकल कोच प्रमोद नामदेव एंव सम्पदा के पिता संजय ब्रिजपुरिया द्वारा कोचिंग दी गई है। सम्पदा की माता श्रीमति ज्योति ब्रिजपुरिया शासकीय शिक्षिका हैं और वे भी सम्पदा को सदैव प्रोत्साहित करती हैं। सम्पदा की इस उपलब्धि पर देवरी के गणमान्य नागरिकों, स्कूल के चेयरमेन, डायरेक्टर, प्राचार्य और सभी शिक्षकों ने बधाई दी।