हुनर किसी अवसर का मोहताज नहीं होता इस कारनामे को करके दिखाया है विदिशा बालियान ने, जो “मिस वर्ल्ड डीफ–2019” की विजेता बनकर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है और “व्हिलिंग हैप्पीनेस फाउंडेशन” के प्रति लोगों का विश्वास भी जीता है I
26 जुलाई 2019 को मारवाह स्टूडियो में विदिशा के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम में संदीप मारवाह, विदिशा बालियान उनकी मां दीपशिखा, राघव मारवाह, संदीप अहलूवालिया, रीता गोस्वामी, सुनैना कश्यप सहित कई गणमान्य हस्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
ICMEI के प्रेसिडेंट संदीप मारवाह ने कहा कि इससे बड़ी खुशी और कुछ नहीं हो सकती कि देश की बेटी विदशी धरती पर अपना परचम लहरा रही है I और यह सभी के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। आफ़्ट को अपनी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बच्चों पर गर्व है कि वे हमेशा ऐसे सामाजिक कार्यों में शामिल होने के लिए आगे रहते हैं।
संदीप मारवाह ने दीपाशिखा की तारीफ करते हुए कहा विदिशा के हौसले और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण को मैं सलाम करता हूं, ये निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी ।मीडिया किंग संदीप मारवाह ने कहा जब टीम हुनरमंद हो तो उसे लक्ष्य तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता उन्होंने राघव मारवाह, संदीप अहुवलिया, रीता गोस्वामी, सुनैना कश्यप के योगदान को भी खूब सराहा।
अफ्रीका में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विदीशा की टीम का पूरा खर्च महावीर फाउंडेशन की तरफ से किया गया था I दीपाशिखा ने संदीप मारवाह की तारीफ़ करते हुए कहा कि संदीप मारवाह एक युग पुरुष है जो ऐसे सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैI उन्होंने महावीर फाउंडेशन को विशेष रूप से धन्यवाद् किया I AIDEC संस्था सहित इससे जुड़े हुए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त कियाI
कार्यक्रम में अंत में सभी लोगो को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गयाI और ऐसे सामाजिक कार्यों में सामूहिक रूप से जुड़कर कार्य करने की बात भी कही