औरैया पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर मोहित अग्रवाल ने औरैया पहुँच कर कोतवाली सदर का निरीक्षण किया व नगर में पैदल मार्च कर व्यापारियों से वार्ता की । व्यापारियों से up cop के बारे में जानकारी दी व प्रेस वार्ता कर बताया कि जनपद की कानून व्यवस्था ठीक है जो भी थाने सही परफॉर्मेंस नही देगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी जिन मामलो का खुलासा नही किया गया उन मामलों का ही शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा पैदल भृमण के दौरान व्यापारियों से cctv कैमरे लगाने को कहा जिससे घटना होने पर अपराधियों को पकड़ने पुलिस का सहयोग होगा।टॉप टेन अपराधी की सूची ऐसे स्थान पर लगाने का निर्देश दिया कि जिससे जनपद वासी ऐसे अपराधियों को जान सके।