ग़ाज़ियाबाद विजयनगर थाना क्षेत्र के डूंडाहेड़ा निवासी सुमन पत्नी गजेंद्र सिंह ने एसएसपी व जिलाधकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि कुछ दबंग किस्म के लोगो ने मेरे प्लाट पर कब्जा करने की नीयत से घर के अंदर घुसकर हथियारों के बल पर मेरे साथ मारपीट की व मेरे कपड़े फाड़कर बलात्कार का प्रयास किया जब इस बात की शिकायत लेकर में विजयनगर थाना पहुची थाना पुलिस ने कोई सुनबाई न करते हुए मुझे फटकार कर भगा दिया बदमाशो की धमकियां व विजयनगर थाना पुलिस की अनदेखी से परेशान होकर पीड़ित सुमन ने आगामी 15 जुलाई को डीएम कार्यलय पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है प्रेस को जारी विग्यप्ति के माध्यम से पीड़िता सुमन ने बताया कि थाना विजयनगर क्षेत्र के ग्राम डूंडाहेड़ा स्थित रानी लक्ष्मी बाई सोसाइटी में मेरा मकान नम्बर 40 है जिसमे में अपने परिवार के साथ निवास करती हु पीड़िता ने बताया कि मुझसे पुरानी रंजिश मान रहे कुछ दबंग किस्म के लोग जोकि भूमाफिया है केपी रघुवंशी, संदीप रघुवंशी,सतपाल, व तीन चार अन्य मेरे प्लाट पर जबरन कब्जा करना चाहते है जिसकी शिकायत में एसएसपी से भी कर चुकी हूं इसी से गुस्साये उक्त दबंगो ने विगत 11 जुलाई को रात्रि 10,30 बजे है शराब के नशे में हथियारों से लैस होकर मेरे प्लाट पर कब्जा करने की नीयत से आये जब मैने इसका विरोध किया तो दबंगो ने मेरे कनपटी पर पिस्तौल रखकर मेरे साथ मारपीट की जब दबंगो का मन इससे भी नही भरा तो उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ दिए और मुझसे बलात्कार करने का प्रयास करने लगे पीड़िता सुमन ने बताया कि मेरे द्वारा शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए जिसे देखकर दबंग मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए जब में अपने साथ हुई घटना को लेकर विजयनगर थाने पहुची तो पुलिस ने मेरी एक न सुनी और मुझे फटकार भगा दिया पीड़िता ने आलाधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द ही दबंगो पर उचित कार्रवाई नही की गई तो वह आगामी 15 जुलाई को वह जिलाधकारी कार्यलय पर आत्मदाह कर लेगी