जिला अलीगढ के थाना क्षेत्र गभाना के सड़क किनारे खड़ी कार में छोटे हाथी ने मारी टक्कर, एक की मौत गभाना. क्षेत्र के हाइवे स्थित गांव भूपाल नगलिया के पास शाम पांच बजे के करीब सड़क किनारे खडी एक कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार को पीछे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कार क्षतिग्रस्त हो गई हाथरस जंक्शन के गांव देवी नगर निवासी कालू उम्र (40) पुत्र कालीचरन अपने परिवार के साथ बुलंदशहर के गांव जटौला अपनी बहन की सास की तेरहवीं में सम्मलित होकर वापस आ रहे थे. शाम पांच बजे के करीब भूपाल नगलिया के पास सड़क
किनारे कार को खड़ी कर सामान निकाल रहा था कि पीछे से आ रहे टाटा हाथी ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें कालू और उसकी भतीजी कीर्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये. मौके पर पंहुंची पुलिस ने टॉल प्लाजा की एम्बुलैस के द्वारा घायलों को अलीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने कालू को मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. उहोंने अपने पीछे दो बच्चे और अपनी पत्नी को रोते बिलखते छोड़ा है