अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र में हाइवे पर टमकौली कट के पास दोपहर अलीगढ़ से मेरठ जा रही सोहराब गेट डिपो की बस का संतुलन बिगड़ गया तथा रोड़ के नीचे खाई में जा गिरी बस के गिरते ही कोहराम मच गया आधा दर्जन सवारी घायल हो गयीं बस चालक आवेद अली निवासी मेरठ गम्भीर रूप से घायल हो गया घायलों को कस्बा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं एक कैन्टर ट्रक अलीगढ से आ रहा था जिसमें धान भरे हुए थे. जो संतुलन खो बैठा तथा रोड के समीप किनारे पर पलट गया और एक कार अलीगढ़ से बुलन्दशहर जा रही थी कार सवार अलीगढ से शादी के कार्ड बांटकर वापस बुलन्द शहर जा रहे थे कि ट्रक की चपेट में आ गयी गनीमत यह रही कि कोई भी कार सवार घायल नहीं हुआ कार का पिछला हिस्सा ही चपेट में आया रोङ के किनारे टायर पंचर का खोका भी बस की चपेट में आ गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की