अलीगढ़ महानगर के थाना सासनी गेट इलाके के लोधी बिहार कॉलोनी स्थित शादी समारोह में गए परिवार के घर में चोरों का तांडव का मामला सामने आया है, दरअसल गृह स्वामी संजीव कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रामघाट रोड स्थित होटल में चल रहे शादी समारोह में शामिल होने गए थे, जहां से देर रात करीब 1:00 बजे के बाद घर वापस आकर घर का ताला खोला तो अंदर दरवाजों की टूट-फूट मिली, परिवारीजनों ने और अंदर प्रवेश किया ही था कि घर के अंदर मौजूद चोरों से आमना-सामना हो गया, इसी बीच परिवारीजनों और चोरों के बीच पकड़ धकड़ शुरू हो गई,चोरों ने असलहे के बल पर परिवार को दौड़ा दिया और खुद छत की ओर चले गए परिवार ने घर के बाहर आकर पुलिस को फोन किया तो तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, इधर चोरों ने छत के ऊपर से पुलिस की मौजूदगी में पथराव कर दिया इसी बीच चोर मौका पाकर फरार हो गए, परिवार स्वामी की मानें तो घर में रखी नगदी व आभूषणों सहित चोर लाखों की चोरी को अंजाम देकर गए हैं फिलहाल इलाका पुलिस जांच में जुटी है