रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़। देहदान कर्त्तव्य संस्था ने डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में पहली बार शहर से बाहर गांव चौंडेरे में नेत्र/देहदान हेतु नवीन सदस्य बनाने व जागरूकता हेतु सफल कैम्प लगाया। डॉ गौड़ ने एकत्रित समूह को सम्बोधित करते हुए नेत्र/देहदान के प्रति सरल भाषा में समझाया कि नेत्र/देहदान क्यूँ व कैसे होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शरीर को जलाने ही तो जा रहे हैं। मरणोपरांत क्यूँ ना ऐसा कर जाएं कि दो लोगों को रंगीन दुनियां देखने को मिल जाय।
ऐसा कर मरणोपरांत भी जीवित रहेंगे। शरीर दान से मैडिकल विद्यार्थियों को शरीर के बारे में सही जानकारी मिल सकती है और अच्छे चिकित्सक बनने में सहयोगी बन सकते हैं। डॉ ए के शर्मा (नेत्र रोग विशेषज्ञ) अपने मानवीय प्रभाव से अनेकों नवीन सदस्य बनवाने में सहयोगी सिद्ध हुए। इस अवसर पर रक्त वीर अजय सिंह ने भी लोगों को रक्तदान की सच्चाई को सरल भाषा में समझाते हुए कहा कि आप रक्तदान नहीं कर बल्कि स्वयं को स्वस्थ रखने में मानवीय कदम उठा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त डॉ शर्मा व डॉ बंसल अनेकों लोगों का नेत्र परीक्षण भी किया। भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , डॉ नरेंद्र बंसल, चौधरी नानू सिंह, रामकुमार वर्मा,चौधरी लक्ष्मण सिंह,रामबीर सिंह, चौधरी भूरा सिंह, के बी, चौधरी योगेश, सुरेश चन्द्र शर्मा,भगवानदास आदि सहयोगी बने।