प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गणेश मंदिर व सिद्धि विनायक मंदिर पर किया जाएगा देव दीपावली महोत्सव का आयोजन
रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे हर्ष उल्लास के साथ बड़ी धूमधाम से देव दीपावली महोत्सव का आयोजन प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गणेश मंदिर व सिद्धि विनायक मंदिर एवं माता महालक्ष्मी मंदिर अचल सरोवर पर 27 नवंबर दिन सोमवार को किया जा रहा है। जिसको लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन रामघाट रोड स्तिथ महाजन पैलेस में किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए स्वामी पूर्णानंदपुरी ने बताया कि सनातन धर्म में हमारी हिंदू सभ्यता की परंपरा को निभाते हुए वर्षों से हम देव दीपावली को मानते आ रहे है। और इस वर्ष भी भव्य रूप से हम देव दीपवाली कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे है।
इस कार्यक्रम में शहर से सभी भक्तगण व दूर दराज से आए हुए अन्य लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र 51000 दीपकों द्वारा किया गया दीपदान व विशाल भव्य आरती रहेगी। कार्यक्रम की श्रृंखला में 6:30 बजे से स्वर्ण श्रृंगार व सांय 6:30 बजे से 56 भोग के दर्शन इसके तत्पश्चात 7:30 बजे से विशाल महा आरती व प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा।
श्री गणेश मंदिर के महंत श्री विनय नाथ गुरु जी ने बताया कि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के किये मुख्य अतिथि के रूप में एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय कुमारी, कोल विधायक अनिल पाराशर, शहर विधायक श्रीमती मुक्ता राजा, महापौर श्री प्रशांत सिंघल, पूर्व महापौर श्रीमती शकुंतला भारती, डॉ संजय भार्गव, मानव महाजन, पार्षद हरीश सैनी, पार्षद अंशु अग्रवाल व अन्य गणमान्य लोग भाग लेंगें। प्रेस वार्ता में स्वामी पूर्णानन्द गिरि, महंत विनय नाथ महाराज, पार्षद हरीश सैनी , गौरव शास्त्री ,चित्रांश गुप्ता,रवि वर्मा,विशाल देशभक्त मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।