रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउण्डेशन के कार्यालय 19/310 आदर्श नगर निकट अमृत नर्सिंग होम, सासनी गेट, आगरा रोड, अलीगढ़ में दिनांक 26 नवंबर 2023, दिन रविवार दोपहर 02 बजे से सायं 05 बजे तक 14 से 35 वर्ष के युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षित करने हेतु सात दिवसीय द्वितीय स्वयंसेवक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए मोटिवेशनल स्पीकर अभिषेक सक्सैना द्वारा व्यक्तिगत विकास, कौशल विकास, नेतृत्व विकास, कैम्प कैसे लगाएं, सोशल मीडिया का सदुपयोग कैसे करें, अपना आदर्श किसे चुनें एवं आत्मरक्षा हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था के सचिव आशु सिंघल ने बताया कि हमारी संस्था निरंतर सनातन धर्म की विशेषताएं और वैदिक संस्कृति के प्रचार के द्वारा भारत को विश्वगुरु बनाने में अपना योगदान दे रही है।
संस्था के उप सचिव अंकित वार्ष्णेय ने कहा कि यदि समाज के सक्षम् व्यक्ति आगे आकर संस्था को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में अपना सहयोग दें तो संस्था मानव जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर घर तक पहुंचाने में अपना विशेष योगदान देने का कार्य करेगी।
शिविर में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रतिभागी सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के इंस्टाग्राम अकाउंट् या 9058844442 पर कॉल करके सम्पर्क कर सकते हैं। रोजगार हेतु इच्छुक युवक एवं युवतियां इस प्रशिक्षण शिविर में अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शीघ्र अति शीघ्र करा लें।