लोकेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट
अलीगढ़ । थाना गंगीरी के गांव मलसई मढी स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान, सीता-राम और लक्ष्मण की मूर्तियों को रविवार की रात में किसी अज्ञात युवक ने तोड़ कर मंदिर से बाहर फेंक दिया। अन्य चार मंदिरों में भी रखी मूर्तियों को तोडा गया है। सोमवार की सुबह जब ग्रामीणों ने मंदिर में मूर्तियों को टूटा हुआ, गांव के लोग भड़क गये और जमकर हंगामा काटा। दो बार अलीगढ-कासगंज रोड पर जाम लगाने की कोशिश की।
ग्रामीणों के हंगामे को बीच पहुंचकर सीओ छर्रा शुबेंदू सिंह व एसडीएम अतरौली महिमा सिंह ने ग्रामीणों को समझाया कि मंदिर में मंगलवार तक सभी खंडित मूर्तियों की जगह नई मूर्तियां लगवा दी जाएंगी।
तब जाकर ग्रामीण पांच घंटे बाद शांत हुऐ। मंदिर पर रहने वाले साधु सुम्मेर मुनी ने बताया कि रविवार की रात एक गांव में रात में चला गया था, इसलिए शराती युवक का दाव लग गया। साधु की ओर से अज्ञात के खिलाफ मंदिर में मूर्तियां तोड़ने की तहरीर दी गई।
इंसपेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि मंदिर में बड़ी हनुमानजी की मूर्ती को मिस्त्री लगा कर ठीक करा दिया जायेगा और छोटी वाली तीन मूर्तियों को नई लेने के लिये लोग भेज दिये गये है। एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया
कि गांव का ही रहने वाला व्यक्ति उमेश पुत्र जान सिंह का रात में मंदिर के पुजारी के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद उसने गुस्से में मूर्तियों को क्षति पहुंचाई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। तहरीर प्राप्त होते ही उचित कार्यवाही की जाएगी।