नीरज जैन की रिपोर्ट
जौनपुर। बेखौफ बदमाशो ने एक निजी न्यूज चैनल के न्यूज वन इंडिया’ के वरिष्ठ पत्रकार को गोली मार दी। पत्रकार देवेंद्र खरे के दाहिने हाथ में गोली लगी है, उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर पत्रकार से घटना की जानकारी ली। आरोपी फरार हो गए हैं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। रविवार शाम पत्रकार देवेंद्र खरे लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर बालू मंडी स्थित अपने कार्यालय पर मित्र के साथ बैठे थे।
इसी बीच बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी। गोली मोबाइल को तोड़ते हुए उनके दाहिने हाथ में लगी, जिला अस्पताल में इलाज जारी। देवेंद्र खरे का कहना है कि खबरों को लेकर कुछ लोगों को नाराजगी थी, इस हमले के पीछे वही लोग हो सकते हैं।