संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प के पास कुछ दिनों पहले हेल्पलाइन पर एक कॉल आया था कि एक परिवार जिनका 12 वर्षीय पुत्र लव कुमार की ओपन हार्ट सर्जरी होनी है जो RBSK के तहत हो रही थी। परिवार बटेश्वर बाह का रहने वाला है। संस्था जब परिवार से मिली तो देखा कि परिवार की हालत काफी दयनीय थी परिवार ने संस्था से मदद मांगी क्योंकि परिवार के मुखिया का भी एक्सीडेंट हुआ था ।
जिससे वह चलने फिरने में असमर्थ है और पिछले एक वर्ष से बेरोजगार भी है। संस्था ने उनकी हर संभव मदद की और पूर्ण उपचार होने तक परिवार का पूरा ख्याल रखा। मेडिकल कॉलेज अलीगढ से डिस्चार्ज होने पर संस्था ने ही मरीज़ के साथ परिवार को सकुशल रिजर्वेशन करा के ट्रेन से घर भेजने का प्रबंध किया।
इस सेवा कार्य में मेडिकल कॉलेज अलीगढ से प्रो०आज़म हसीन, डॉ० स्माईल रब्बानी, डॉ ग़ज़फ़नर हुसेन, डॉ०शाद अकबरी, डॉ०साबीर अली खान व मेडिकल स्टाफ का विशेष सहयोग रहा । परिवार ने संस्था कोटि कोटि आभार व्यक्त किया । संस्था मानती है कि इस धरती पर इंसानियत से बढ़कर दूसरा कोई अन्य धर्म नहीं है। उपस्थित सदस्य : सुनील कुमार (संस्थाध्यक्ष),विशाल भारती, दीपक खन्ना,शिवम माहेश्वरी व आप सभी का सहयोग रहा।