नागपाल शर्मा की रिपोर्ट
राजस्थान । माचाड़ी अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र के ग्राम धोराला में ग्राम के आई टी बी पी ,शहीद जवान मनीराम मीना (जो की 02/12/22 को सडक दुर्घटना में शहीद हो गया था) के परीजनों को आई टी बी पी ,(भारत तिब्बत सीमा पुलिस) जवानों की तरफ से सहायता राशी शहीद की पत्नी राजन्ति देवी व पिता किशन लाल को 125345 नकद सोंपी गई ।
उक्त राशी आई टी बी पी डिप्टी कमांडेंट ,प्रशांत मीना ,एस आई परमानंद मीना ,ए एस आई आजाद सिंह,विजय सिंह रामबाबू,राकेश मीना,साहब सिंह,रामभरोसी ,संतोष, आदि जवानों द्वारा,शहीद के परीजनो को सोंपी गई ,व सांत्वना दी गई।
उक्त मौके पर मीना समाज के जिला अध्यक्ष फौजी अमर चंद व ग्राम वरिष्ठ जन, रामस्वरुप,रामधन,अर्जुन,किशोर प्रल्हाद , नागराज शर्मा आदि उपस्थित रहे ।