बच्चों को स्मोकिंग न करने के लिए संदेश : सीएमओ
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़। राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को रेडियन्टस्टार पब्लिक स्कूल खैर रोड में दुर्बल वर्ग उत्थान समिति ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान बच्चों का मार्गदर्शन भी किया गया । साथ ही बच्चों को मार्गदर्शन करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा – कि आज की परिस्थितियों में हमको बहुत जागरूक रहना है और अन्य किसी के गलत विचारों से प्रभावित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने निर्णय स्वयं लेना के साथ माता-पिता और गुरूजी का मार्गदर्शन भी लेना अवश्य लेना चाहिए। जिससे कि बच्चे जो भविष्य में आज लिख लेंगे वहीं आगे अपने को स्थापित कर पाएंगे तंबाकू अनेकों प्रकार की बीमारियों की जड़ है। सीएमओ ने बताया कि कैंसर जैसी अनेकों बीमारियों के साथ टीबी व अन्य बीमारियों के लिए के लिए तंबाकू एक मुख्य कारण है और हमें बचकर रहना चाहिए।
स्कूल मैनेजमेंट डायरेक्टर विनोद सिंघल ने बताया कि बच्चों का भविष्य आज के माहौल में काफी मेहनत कस हो गया है और अपने निर्णय में माता-पिता व गुरूजी को अवश्य शामिल करें। गलत संगत और तंबाकू के उत्पादों से हमें बचना चाहिए अपने उद्देश्य के प्रति सचेत रहकर अपना विकास अपने परिवार और समाज का विकास कर सकते हैं।
स्कूल की प्रधानाचार्य ने अंजू राठी मैडम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि तंबाकू से कैंसर और अन्य बीमारियों और गलत संगत से हमें बचना चाहिए।
पीपीएम कोऑर्डिनेटर डेबिट डेविड कुमार शाही ने क्षय रोग के विषय में छात्र छात्राओं को अवगत कराया और साथ ही नुक्कड़ नाटकों से समाज को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आग्रह किया। सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर रविंद्र कुमार हरकुट तंबाकू उन्मूलन कार्यक्रम के जिला कोऑर्डिनेटर भरत भूषण ने भी तंबाकू के बारे में जागरूक करने का आग्रह किया।
इधर इस अवसर स्कूल के बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से तंबाकू उन्मूलन के लिए जागरूक किया मैं वैष्णवी प्रथम नलीन सिंह द्वितीय एवं करुणा सिंह और भूमि तृतीय स्थान पर रही पर वाद विवाद प्रतियोगिता में देवांशी और हर्ष ने पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम को संपादित कराने में स्कूल के स्टाफ में दीप्ति भारद्वाज, मानव छाबड़ा, विक्रम बेदी सीमा शर्मा अन्य स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।