संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । श्री सियाराम वृद्धा आश्रम बरौला बाईपास रोड पर 25 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ हो गया है । कथा से पूर्व पीत वस्त्र पहन कर मातृशक्ति व सभी क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य कलश यात्रा का आयोजन कराया गया । जिसमें श्री श्री रवीकृष्ण महाराज जगतगुरु फाउंडेशन के चेयरमैन ने हरी झंडी दिखाकर कलश यात्रा का शुभारंभ कराया।
मुनीश कुमार विश्व हिंदू परिषद मुख्यालय दिल्ली ने कलश यात्रा का नेतृत्व किया । श्रीमद् भागवत कथा के कथावाचक श्याम बिहारी ने बताया मनुष्य जन्म अनमोल है धर्म को बचाने के लिए हम को ईश्वर ने एक अवसर दिया है । हम सभी मिलकर धर्म और राष्ट्र को बचाने में अपने जीवन की आहुति दें और मनुष्य जीवन सार्थक करें । रविकृष्ण महाराज जी ने कलश यात्रा के बाद तुलसी पूजन कराया साथ ही महायज्ञ का आयोजन भी किया गया ।
वृद्धा आश्रम के अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा ने बताया कथा का आयोजन 31 दिसंबर तक चलेगा सभी क्षेत्रवासी उपस्थित होकर कथा का श्रवण करें और पुण्य लाभ कमाएं । वृद्ध आश्रम की प्रबंधक श्रीमती सुनीता देवी, परीक्षत हृदेश जी, श्रीमती पुष्पा देवी, वीरेंद्र शर्मा सहित आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।