नागपाल शर्मा की रिपोर्ट
(राजस्थान):-अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे सोमवार सायं चार बजे तीन दिवसीय एसयूपीडबल्यु कैंप का शुभारम्भ राजगढ़-लक्ष्मनगढ़ विधायक जौहरीलाल मीना के प्रतिनिधी पुत्र उम्मेदीलाल मीना ने माँ सरस्वति के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस दौरान विद्यालय के प्रीसींपल हरीराम मीना व ग्राम वासियो की और से उनका माला व साफा पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता ग्राम पंचायत सरपंच भारती बैरवा के प्रतिनिधी धर्मचन्द बैरवा ने की। विशिष्ट अतिथि रैणी एसीबीओ नेमीचन्द थे।
इस दौरान माचाड़ी प्रींसीपल कैलाश चंद मीना, चेतराम मीना, रैणी शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष भगवान सहाय बैरवा, पूर्व सरपंच प्रहलाद मीना,छोटेलाल मीना, व्याख्याता योगेश मीना,रामप्रसाद मीना, मुरारी जैमन, जीतेन्द्र बंसल,रवि शर्मा,योगेश शर्मा, नागराज शर्मा सहित सभी शाला स्टाफ व बच्चे मौजूद थे।