टहटड़ा सरकारी सीनियर स्कूल मे आयोजित हुई परीक्षा
नागपाल शर्मा की रिपोर्ट
(राजस्थान):-अलवर जिले के रैणी उपखण्ड क्षेत्र मे इस समय सभी विद्यालयो में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।जिसमे एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इसी कार्यक्रम के तहत सोमवार को टहटड़ा सरकारी सीनियर विद्यालय मे निबन्ध परीक्षा आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता परीक्षा मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी रैणी दिनेश मीना द्वारा आयोजित कराई जा रही है।
जिसमे प्रथम,द्वितीय और तृतीय,चतुर्थ,पंचम स्थान पर आने वाले छात्र/छात्राओ को पुरस्कार दिया गया। जिसमे पहला स्थान कक्षा 10 की छात्रा मुस्कान मीना और सेकेंड स्थान अमिता बाई मीना कक्षा-9 और थर्ड स्थान प्रिया कुमारी मीना कक्षा-11 खोहरा चौहान का आया जिनको पुरस्कार मे एक-एक बैग दिया गया।
और चतुर्थ व पंचम स्थान पर आने वालो को एक एक पैन पैकेट दिया गया। तथा सभी को प्रशस्ति-पत्र भी दिया गया। बीसीएमओ की ओर से डॉक्टर दीपेन्द्र नैनावत व डाक्टर कंचन द्वारा व विद्यालय उप प्रधानाचार्य रामचरण मीना , चेतराम मीना, बिजेन्द्र मीना , भगवान सहाय बैरवा सहित सभी विद्यालय स्टॉफ द्वारा छात्र/छात्राओ को पुरस्कार दिया गया। मिडिया को यह जानकारी स्थानीय विद्यालय लेक्चर चेतराम मीना व बिजेन्द्र मीना के द्वारा दी गई है।