ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा । जनपद मथुरा में सिंचाई विभाग के अपर खंड आगरा नहर सिल्ट सफाई के कार्य का शुभारंभ माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत मथुरा श्री किशन चौधरी जी द्वारा किया गया। इस नहर की कुल लंबाई 25.600 किमी है तथा पूरी लंबाई में लगभग 8 लाख रू की लागत से सफाई के कार्य होने हैं।
जनपद में अपर खंड आगरा नहर के कार्यक्षेत्र में लगभग 650किमी लंबाई में नहरों की सफाई कार्य होने हैं। कार्यक्रम में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता श्री बच्चन सिंह जी, सहायक अभियंता श्री नवीन शर्मा, जूनियर इंजीनियर श्री हरिओम जी एवम अन्य कृषक उपस्थित रहे ।