पुष्पों से सुसज्जित नाव पर विराजमान आराध्य को देखकर मंत्रमुग्ध हुए भक्त
ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा । चंद्रोदय मंदिर में आयोजित त्रिदिवसीय कार्तिक उत्सव के तृतीय एवं अंतिम दिवस पर चंद्रोदय मंदिर के भक्तों द्वारा, आपने आराध्य श्री श्री राधा वृंदावन चंद्र को यमुना जी में नौका विहार कराया गया। इससे पूर्व भक्तों ने राधा वृन्दावन चंद्र का श्रंगार कर, नवीन पोषक धारण करायी, उन्हें पालकी के माध्यम से मंदिर प्रांगण से चीर घाट स्थित यमुना तट पर लाया गया ।
जहाँ भक्तों द्वारा पुष्प अर्पण कर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर दिव्य पुष्पों एवं दुधिया रोशनी से युक्त नाव में विराजमान होकर राधा वृन्दावन चंद्र ने श्री यमुना जी में नौका विहार प्रारंभ किया। नौका विहार उत्सव के दौरान 51 से ज्यादा नावों में बैठे भक्त अपने आराध्य के मनोहारी रूप का दर्शन कर मंत्रमुग्ध हुए।