संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ 03 नवम्बर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने गुरुवार प्रातः 10ः20 बजे कलैक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान कम लोगों के कार्यालय में पहुंचने पर उन्होंने सभी को चेतावनी भी दी। डीएम ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय में साफ सफाई बेहतर न होने और कम उपस्थिति पर गहरी नाराजगी भी जताई। उन्होंने बेहद सख्त लहजे में कहा कि कर्मचारी समय से कार्यालय में कक्ष में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एसीएम प्रथम एवं द्वितीय, प्रकीर्ण लिपिक प्रथम एवं द्वितीय, शिकायत कक्ष, आयुध लिपिक प्रथम एवं द्वितीय, कार्यालय राजस्व एवं न्यायिक अभिलेखागार, जनगणना कार्यालय, खनन विभाग, न्याय सहायक अनुभाग, कार्यालय बंदोबस्त अधिकारी, कार्यालय भूजल विभाग, स्थानीय निकाय, खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन, कार्यालय जिला शासकीय अधिवक्ता(राजस्व) का निरीक्षण किया। जिन कार्यालयों में कमियां पाई गई उस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश दिया कि आज से सभी की कार्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने निर्देश दिया की सभी कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। कार्यालय में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया की आगे किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी के अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी से कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। अनावश्यक रिकॉर्ड का निस्तारण करें।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान कार्यालयों एवं परिसर में गंदगी पाए जाने पर अप्रसन्नता जताई और निर्देश दिया कि कार्यालयों में स्वच्छता का विशेष ध्यान दें। कार्यालय की नियमित साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित कराएं। सभी कार्यालयों में दीवारों पर लटके एक से अधिक कैलेंडर एवं अन्य अनावश्यक चीजों को हटाने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन में पूर्व निरीक्षण के आदेश का पालन करने पर प्रशंसा की। बंदोबस्त अधिकारी के संयुक्त कार्यालय में लटकी हुई ट्यूबलाइट को दीवार पर लगाने एवं छोटी-बड़ी मेज को श्रंखलाबद्ध सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।