संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़। अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर आंवला वृक्ष का पूजन विधि विधान से किया गया । अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्यों ने आंवला वृक्ष का पूजन वैदिक रीति रिवाज एवं विधि विधान से संपन्न करवाया । अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने आंवला वृक्ष के पूजन का महत्व बताया और कहा कि अक्षय नवमी में आंवला वृक्ष के पूजन करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है ।
और गोदान बराबर का पुण्य फल प्राप्त होता है आंवला वृक्ष विष्णु स्वरूप होता है इसके बाद सभी सदस्यों ने आंवले वृक्ष का पूजन व 108 परिक्रमा लगाई आंवले वृक्ष के पास ब्राह्मणों को बैठाकर खाना खिलाया गया दक्षिणा व वस्त्र भेंट किया गया । इस अवसर पर अजय शुक्ला मंजू अवस्थी वैष्णवी कनिका अवस्थी चंचल वार्ष्णेय सारांश अवस्थी शामिल हुए ।