पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद सम्पत्ति की जब्तीकरण
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । शातिर अपराधी एवं माफियाओं के विरुद्ध अलीगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के क्रम में अभियुक्त विकास यादव द्वारा अवैध रूप से अर्जित अचल सम्पत्ति सर्किल रेट से “कीमत 10,74,500 /-रू0 व बाजारू कीमत लगभग 25 लाख रु0 गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के अधीन की जब्त
अभियुक्त विकास यादव द्वारा उक्त प्लाट को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आपराधिक कृत्य करते हुए छल व धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अपनी पत्नी के नाम पर खरीदा गया था । गौरतलब है कि एसएसपी द्वारा पूर्व में ही अपने अधीनस्थों को जघन्य अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा/गैंगस्टर/हिस्ट्रीशीट जैसी कठोर वैधानिक कार्यवाही करते हुए ।
गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति चिन्हित कर जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में गैंगस्टर अधिनियम थाना महुआखेड़ा,अलीगढ़ बनाम विकास यादव उपरोक्त के तहत कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अचल सम्पत्ति को जब्त किया गया ।