ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। गोवर्धन जतीपुरा मैं विधि विधान द्वारा इंद्र देव की पूजा की गई । जिसमें जतीपुरा के समस्त संत महात्मा सहित वहा आए श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । और इंद्र देव भगवान के लिए छप्पन प्रकार के भोग बनाए गए जो की भजन आरती करने के बाद इंद्र देव भगवान के साथ सभी देवताओ को भोग लगाया गया । क्योकि भगवान श्रीकृष्ण ने इस पुजा को बंद कर के गिर्राज महाराज की पुजा चालू कराई थी किन्तु जतीपुरा के लोगो ने कुछ समय पूर्व इस पुजा को चालू किया था ।
और हर साल बड़े धूमधाम से स्वर्ग लोक के देवताओ को भी याद रखना चाहिए क्योकि जल देव हमे जल की पूर्ति करते है इससे हमारे जीवन मे बहुत महत्वपूर्ण योगदान है तथा वायु देव हमे सदा जीवित रखते है और सीतल मन मोहिनी हवा प्रदान करते है तथा इसी प्रकार सभी देवताओ का योगदान मिलता है संत समाज की लीलाओ का हम पत्रकार क्या बखान करे जब पत्रकार बंधु ने संत समाज के लोगो से पूछा तो संत समाज के लोगो ने कहा कि संत समाज की लीला अपरम्पार है ।
क्योकि संत केवल भगवान के भरोसे रहते है ना खाने की चिंता, ना रहने चिंता क्योकि उने केवल भगवान दर्शन की लालसा रहती है जो संत समाज मे रहते है उनके आपने वंश होते है कुछ लोग संतो के नाम को बदनाम करने मे लगे है क्योकि ना तो उनका वंश है नही कोई अखाड़ा । भेस संत का धरकर ना जाने कितने संत घुमराहे है इनमे आशा राम बापू,राम रहीम जैसे अन्य चरित्रहीन संत समाज को बदनाम करने मे लगे है ।