ठाकुर संजय सिंह तोमर की रिपोर्ट
आगरा । शमसाबाद रोड स्थिति श्यामो गांव में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा व संकल्प मानव सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह लोधी की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीओम रावत रहे।
संकल्प मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने बताया आजादी का अम्रत महोत्सव देश मना रहा है। इसमें nifa के द्वारा 15 अगस्त से 29 अक्टूबर तक 75 दिनों में 75000 रक्तदान करने का लक्ष्य है । एवम प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 1 लाख रक्तदान करने का लक्ष्य दिया है। इस मुहिम में संकल्प मानव सेवा संस्था भी जुड़कर सहयोग कर रही है। इस मुहिम से हिंदुस्तान में हर वर्ष जो 30 लाख मरीजो की जान रक्त के अभाव में जाती है। अब उसमे जरूर कुछ कमी आएगी ।
भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह लोधी ने कहाँ मेने देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वयं रक्तदान कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और सभी क्षेत्रवासियो के सहयोग से 54 यूनिट रक्तदान कराया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रकाश राजपूत,मंडल अध्यक्ष तेजवीर सिंह,बिधानसभा संयोजक डॉ लाल सिंह लोधी विधानसभा सह प्रभारी राकेश बघेल धर्मेंद्र लोधी, देवी सिंह लोधी,मुन्नालाल लोधी श्यामबाबू प्रधान रमाशंकर राजपूत दीपक लोधी राजू नरवरिया पंकज लोधी अजय राजपूत,अंकित लोधी,इत्यादि उपस्थित रहे।
रक्तदान में युवाओ के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया रक्तवीरो में करिश्मा, अनिता देवी,राकेश बघेल,बेताल सिंह अरुण प्रताप,रवि कुमार ,शिवकुमार,महेश कुमार,कैलाश दुवे, सुलेमान, आशिक खान, किशन पाल, पुष्पेंद्र,टीटू कुमार, दिनेश, सत्यभान,अमित कुमार, अभिनाश, संजीव, राकेश कुमार,संजीव,इत्यादि रक्तवीरो ने रक्तदान किया।