ब्यूरो अन्नू सोनी की रिपोर्ट-
अलीगढ़ । जनपद में काफी ऐसे लाचार और असहाय वृद्ध बुजुर्ग हैं जिनका कोई असरा नही जिनका कोई सहारा नही है बो इधर से उधर भ्रमण कर जो मिल जाये उससे पेट भरके जीवन यापन कर लेते हैं परन्तु कुछ ऐसे होते हैं जीका शरीर साथ नही देता जिनकी नेत्र ज्योति भी कम हो चुकी होती है बो कहीं आ जा भी नही सकते पर कहते हैं जिसका सब साथ देते है उसका हाथ परमात्मा थाम लेता है और वह स्वयं धरती पर न आकर किसी को निमित्त बनाकर उनकी सहायता के लिए भेजता है तो
अलीगढ़ में हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था वहीं ईश्वर का निमित्त मात्र एक है जो ऐसे लोगों की सहायक है आइए जानें संस्था के अज्जू शर्मा से एक असहाय वयोवृद्ध की कहानी ।अज्जू शर्मा ने बताया कि उनको सूचना मिली कि एक असहाय दुर्बल से वृद्ध बाबा जिनकी आयु लगभग 72 वर्ष है जिनका नाम प्रहलाद सिंह है वो पिछले कई दिनों से इधर उधर घूम रहे हैं। शायद उनका कोई नहीं है। हैंड्स फ़ॉर हैल्प की टीम ने जब जाकर देखा तो बाबा वाकई काफी तकलीफ में थे आंखों से दिखाई कम दे रहा था शरीर भी काफी कमज़ोर है जब बात की तो ये भी पता चला कि बाबा के घर वालों ने उनका साथ छोड़ दिया है और अब वो बिल्कुल बेसहारा हैं।
संस्था ने तत्काल उनको अच्छी देख रेख हेतु सही सलामत वृद्ध आश्रम भेज दिया है। और संस्था आगे भी आश्रम जा के बाबा का हाल चाल लेती रहेगी। संस्था का उद्देश्य है की कोई भी वृद्धजन सड़को पर इस तरह बेसहारा ना रहे संस्था पहले भी इस तरह के काफी बेसहारा निराश्रित वृद्धजनों को अच्छी देख रेख के लिए वृद्धाश्रम भेजती रही है!बाबा ने हैंड्स फ़ॉर हेल्प की पूरी टीम को साधुवाद दिया । इस मौके पर उपस्थित सदस्य – डॉ डी.के. वर्मा,सुनील कुमार(संस्थाध्यक्ष),जितन्द्र वार्ष्णेय (TD), विशाल मर्चेंट ,अज्जू शर्मा,आदि मौजूद रहे।