ब्यूरो अन्नू सोनी की रिपोर्ट-
अलीगढ़ पुलिस के सराहनीय कार्यों के क्रम में ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना इगलास पुलिस टीम द्वारा दो शातिर अभियुक्तों को दो बैटरी और इनवर्टर व अवैध नशीला पदार्थ गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। अलीगढ़ जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी इगलास के पर्यवेक्षण में थाना इगलास पुलिस टीम द्वारा गोण्डा रोड कस्वा इगलास से वांछित अभियुक्त कन्हैया पुत्र राजकुमार निवासी सलेमपुर थाना इगलास जनपद
अलीगढ और अभियुक्त सरीफ उर्फ पड्डा पुत्र बाबूद्दीन निवासी सलेमपुर थाना इगलास अलीगढ़ को 02 बैटरी मय 01 इनवर्टर माईक्रोटेक कम्पनी तथा 01 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में थाना इगलास पुलिस टीम से उपनिरीक्षक महावीर सिंह व कांस्टेबल पंकज कुमार और कांस्टेबल राहुल कुमार शामिल रहे हैं।इस गिरफ्तारी के लिये इगलास पुलिस प्रशंसा की पात्र है।