ब्यूरो अन्नू सोनी की रिपोर्ट –
अलीगढ़ । जनपद में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कण्ट्रोल सेन्टर की मदद से मिला टैम्पू में यात्री का बैग छूट गया जिसमें 10 हजार रुपए थे। घटना का संक्षिप्त विवरण बताते चलें 21 अगस्त 2022 को कस्बा छर्रा निवासी आदित्य अपनी बहन के साथ छर्रा अड्डा बस स्टैण्ड से ऑटो में बैठकर दुबे का पड़ाव चौराहा पर उतरा था,
ऑटो से उतरते समय ऑटो में रखा अपना बैग उतारना भूल गये जिसमें किताबे व दस हजार रूपये थे । जिसकी सूचना शिकायतकर्ता द्वारा कन्ट्रोल रूम को दी गई । अलीगढ़ जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर टीम द्वारा टैम्पो में आवेदक का बैग छूट जाने की
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जिस टैम्पो में सामान छूटा था उसका नम्बर UP81 CT 3763 ट्रेस किया गया। 23 अगस्त 2022 को उक्त ऑटो के टैम्पों चालक को बुलाकर आवेदक उपरोक्त का बैग 10 हजार रूपये सहित सकुशल बरामद कर सुपुर्द किया गया ।