(संवाददाता बबलू खान) अलीगढ़ । उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश महानगर अलीगढ़ की एक आवश्यक बैठक रघुवीर पुरी स्थित होटल ला एंपोरियो मैं हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष प्रदीप गंगा की तथा सचांलन महानगर महामंत्री एम ए खान गाँधी ने किया । बैठक को सम्वोधिंत करते हुऐ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रमुख रूप से दैनिक प्रयोग में आने वाली अनब्रांडेड खाघान्न वस्तुओं पर भी 5/प्रतिशत जी एस टी लगाना अपने गजट में शामिल कर लिया है। जो कि किसी भी प्रकार से न्यायोचित नही है। दाल दलहन,चना, गेहूं आटा आदि पर कर लगने से देश की 130 करोड़ जनता को भारी महँगाई का सामना करना पढेगा । इनके अलावा शिक्षा मे काम आने वाली वस्तुओं प्रिटिंग व स्टेशनरी व खेती मे काम आने वाली मशीन सब्जियों के लिऐ काम आने वाली मशीनरी व अन्य खेती मे इस्तेमाल होने वाली प्रमुख वस्तु पर कर लगने से खेती का सामन काफी मँहगा हो जाऐगा । इसलिए व्यापार मंडल ने सम्पूर्ण उ प्र मे18 जूलाई को विरोध प्रर्दशन का निर्णय लिया है । महानगर महामंत्री एम ए खान गाँधी व शिवकुमार पाठक ने कहा कि दिँनाक 18जुलाई 22 को व्यापारी जी एस टी कार्यालय तालानगरी पर एकत्रित होकर प्रर्दशन करेंगे तथा एडिशनल कमिश्नर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम एक ज्ञापन देंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष ई.रत्नाकर आर्य, युवा जिलाध्यक्ष मुनेशपाल सिंह, दुर्वेश वाष्र्णेय, राकेश वाष्र्णेय, मुकेश किंग ईंडिया, सन्तोष वाष्र्णेय, अनिल वसंल, उमेंश गौड,सजींव अग्रवाल,राजीव माहेश्वरी, यतीश वाष्र्णेय, गोपाल राजपूत आदि थे।