(जिला ब्यूरो अन्नू सोनी) अलीगढ़। जहाँ एक ओर अलीगढ़ स्मार्ट सिटी होने के बड़े बड़े दावे किए जा रहें हैं वहीं दूसरी तरफ श्याम नगर(कोल) वार्ड न.52 की जनता का हाल-ए-दर्द ये तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रहीं हैं।श्याम नगर स्थित मुख्य मंदिर के पास ये सड़क पिछले लगभग 45 दिन से 30 मीटर के करीब खुदी हुई है भीषण गर्मी में मेन हाल का बदबूदार गंदा पानी भर जाता है इसकी वजह से बच्चे और बुजर्ग बीमार हो रहे हैं,वार्ड की जनता और पूर्ण समाज नगर निगम की इस कार्य प्रणाली से परेशान है, इसी सड़क से ही रोजाना अनेक व्यक्तियों और छात्र छात्राओं का स्टेशन से रामघाट रोड आवागमन होता है बरसात में जल भराव के कारण कोई हादसा होने से इंकार भी नहीं किया जा सकता।इसी वार्ड न.52 में दो दो पार्षद होने के बावजूद भी इस समस्या का निदान अभी तक नहीं हुआ कब हो पायेगा कह नहीं सकते,शायद कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही जनप्रतिनिधियों और नगर निगम को इस कार्य को पूर्ण करने की याद आए।आज दुबारा सीवर लाइन का काम शुरू करने पर जेसीबी द्वारा खुदाई करने पर सड़क बैठ गई जिससे नाराज होकर श्याम नगर वाले सड़क जाम करके धरने पर बैठ गए और नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।
विचारणीय प्रश्न: क्या सिर्फ बातों से ही होगा नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी अलीगढ़ का विकास या नगर निगम अपनी कार्य प्रणाली में सुधार भी लायेगा ?✒️