(जिला ब्यूरो अन्नू सोनी) अलीगढ़ । सरस्वती शिशु /बालिका विद्या मंदिर मे छात्रसंसद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम का शुभारंम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अलका गुप्ता सभासद व समाज सेविका कृष्णा गुप्ता ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया सरस्वती वंदना के उपरांत आये हुए अतिथियों का विद्यालय की प्रधानाचार्या मधुवाला गुप्ता ने परिचय कर कराया। उसके उपरांत बहिन शिदी ने एकल गीत सुनाया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अलका गुप्ता ने छात्र संसद के पदाधिकारी अध्यक्ष, मंत्री, सेनापति को शपथ दिलाई। विभागीय मंत्री को कृष्णा गुप्ता ने शपथ दिलाई। छात्र संसद कार्यक्रम में मीडिया को जानकारी देते हुए दिव्या वार्ष्णेय ने बताया कि कार्यक्रम में निमिशा ने विधालय के सभी सदस्य का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन हेमलता गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित स्कूल की रश्मि गुप्ता, अंजली दिव्या वार्ष्णेय, सारिका, चित्रा, स्वेता, करिश्मा आदि उपस्थित रहीं।