अभी तक नहीं हुई डॉक्टर्स की तैनाती – ठाकुर राकेश कुमार सिंह
(संवाददाता बबलू खान) अलीगढ । भाजपा किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष ठाकुर राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि गांव में धनीपुर में ग्राम पंचायत भवन एवं अस्पताल की बिल्डिंग करीब 10 वर्षों से बनी हुई खड़ी है आज तक इनका कोई समाधान नहीं हुआ है दोनों बिल्डिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है एक में ग्राम पंचायत भवन एक में अस्पताल बना हुआ है अधिकारी इन दोनों बिल्डिंगों को बना करके भूल गए हैं न तो नगर निगम ध्यान दे रहा है और नहीं स्वास्थ्य विभाग ध्यान दे रहा है दोनों बिल्डिंगों की हालत काफी खराब भी हो चुकी है अभी तक स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग में कोई तैनाती नहीं हुई है ग्राम पंचायत भवन में कोई सचिव ना कोई नगर निगम का अधिकारी आज तक नहीं बैठा है भाजपा किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष ठाकुर राकेश कुमार सिंह ने इस संबंध में बहुत पहले अधिकारियों को अवगत कराया था लेकिन अधिकारियों ने इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया यह दोनों बिल्डिंग 10 वर्षों से अधिक पुरानी है नई बिल्डिंग है तो नगर निगम ने संपर्क में लिया है और न ही स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क में लिया है विभाग इन बिल्डिंगों को बना करके भूल गए ऐसा लगता है । भाजपा किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष ठाकुर राकेश कुमार सिंह ने यह भी कहा है कि पानी की टंकी बनी हुई है कम से कम 3 वर्षों से गांव में टंकी से पानी नहीं आ रहा है। कनेक्शन भी हो गए हैं पानी की केबल भी पड़ चुकी है पानी भी आने लगा था लेकिन 3 वर्षों से अभी तक गांव को इस टंकी से पानी प्राप्त नहीं हो रहा है 3 वर्ष नहीं बल्कि चार-पांच वर्ष हो गई इस संबंध में अधिकारियों को अवगत भी करा दिया गया था पानी की टंकी की हालत चिंताजनक बनी हुई है इस टंकी से पानी रिश्ता है टंकी खराब हो चुकी है नौटंकी मानक के अनुसार नहीं बनाई गई टंकी खराब हो चुकी है इस संबंध में शिकायतें भी की गई है लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया इन अधिकारियों को यह पता होना चाहिए उत्तर प्रदेश में माननीय योगी आदित्यनाथ जी की सरकार है ऐसा भ्रष्टाचार ऐसी गंभीर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।