यूसुफ अली को मोमेंटो,शाल व बुके देकर किया सम्मानित
(संवाददाता अलीम सिद्दिकी) लखनऊ। लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एम ए यूसुफ अली जी से टीम लखनऊ के सदस्यों ने मिलकर लखनऊ की सरजमीं पर 2 हजार करोड़ का निवेश करके लुलु मॉल बनाने पर उनका शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर टीम लखनऊ द्वारा मोमेंटो,शाल व बुके देकर उनका शानदार तरीके से स्वागत करके उन्हे सम्मानित भी किया गया तथा प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश करने की गुजारिश भी की गई।जिससे प्रदेश के लोगो को रोजगार मिलने में आसानी हो सके।इस मौके पर युसूफ अली ने बताया कि लखनऊ के लूलु माल को बनाने का प्रस्ताव इन्वेस्टर्स समिट में किया गया था।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया था कि काम शुरू करो कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस सम्मान कार्यक्रम में टीम लखनऊ के निगहत खान,मुर्तजा अली,अब्दुल वहीद,शहजादे कलीम, ज़ुबैर अहमद,तौसीफ हुसैन,एम.एम मोहसिन और आरिफ मुकीम की मौजूदगी मे टीम के सदस्यों ने उन्हें लखनऊ की शान रूमी गेट का स्मृति चिन्ह,शाल और बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर टीम लखनऊ के कार्यों से उन्हें अवगत भी कराया गया। एम ए यूसुफ अली जी ने टीम लखनऊ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जब भी हमारी जरूरत हो हमे याद करिएगा। हमे आप अपने साथ पाएंगे।उन्होंने आगे भी उत्तर प्रदेश में निवेश करने की बात कही है।