उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ ने पुलवामा में दो वर्ष पूर्व सीआरपीएफ के 40 जवान के शहीद होने को बलिदान दिवस के रूप में मनाया और उनकी आत्मा की शांति के लिए सेंटर पॉइंट पर 2 मिनट का मौन रखकर के भगवान से प्रार्थना की कि देश के वीर शहीद जहां भी हो उनकी आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें । प्रदेश महासचिव डॉ राजेश सिंह चौहान ने कहा कि आज पूरा देश एक तरफ वैलेंटाइन डे मना रहा है दूसरी तरफ राष्ट्रवादी लोग इसे बलिदान दिवस के रूप में मना रहे हैं । जिला अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा के हमारे देश के जवानों की की सहादत को नमन करने के लिए सेकड़ो की की संख्या में युवा एस एम बी इण्टर कॉलेज पर एकत्रित हुए और भारत माता की जय ,पुलवामा के अमर शहीदो की जय से रामघाट रोड गूंज उठा और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए कैण्डल मार्च निकाला महानगर अध्यक्ष नेम सिंह सोलंकी ने कहा कि हमें पश्चिमी सभ्यता की ओर न बढ़कर अपने बच्चों को देश भक्ति एवं राष्ट्रवाद की सच्ची कहानी को बताना चाहिए जिला अध्यक्ष युवा विवेक चौहान ने कहा के आज हम लोगों को एकजुट होकर पश्चिमी सभ्यता से लड़ाई लड़नी होगी तभी हम लोग ऐसे हमलो से लड़ाई लड़ पाएंगे कैंडल मार्च में यशवर्धन सिंह राणा सौरभ तोमर ,शीलू ठाकुर,ठा राकेश सिंह ,आर के सिंह, हेमंत सिंह गुड्डू ,बंटी जादौन,राजेश भाल, रामरक्ष पाल सिंह सेंगर,राकेशसेंगर, ममता सिंह,नकुल पुंढीर,रश्मि सिंह,अर्पणा, मनीषा सिंह विपिन ठाकुर ,डॉ नरेंद्र सिंह डॉ संजीव राघव रघुबीर सिंह बृजेंद्र पाल सिंह डॉक्टर मनवीर सिंह तोमर अनिल चौहान ,भोला यदुवंशी,परवेन्द्र राना, चीकू ठाकुर, सुभेन्दु सिंह,प्रज्ञवीर सिंह ,संजीव सिंह,कपिल राघव,सचिन ठाकुर,मृगेंद्र पाल सिंह सहित सेकड़ो लोग उपस्थित रहे।