उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में युवा संस्था Animal Feeders ने एक और युवा संस्था मुस्कुराहट की पहल के साथ मिल कर आज बेजुबानों को खाना खिलाया व जहां ज़रूरत पड़ी वहां कुछ जानवरों का उचित उपचार भी किया । इस कार्यक्रम की शुरुआत पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई और उसमे 2 मिनट का मौन रखा गया व उन शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उसके बाद दोनों टीम ने मिलकर बेजुबानों को उनकी पसंद का खाना खिलाया जैसे गाय व बैल को चारा तथा बेकरी का सामान दिया तो कुत्तों के लिए दलिया का इंतज़ाम किया गया।Animal Feeders के संस्थापक व अध्यक्ष “यश मणी जैन” से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन जहां वेलेंटाइन डे मतलब प्यार के एक दिन के रूप में मनाया जाता है वहीं आज हमारे देश के लिए ब्लैक डे भी है क्योंकि आज के दिन ही पुलवामा में हमारे सैनिक भाई शहीद हुए थे। इसलिए उन्हीं को श्रद्धांजलि देते हुए इस कार्यक्रम को शुरुआत की गई। व उन्होंने ये भी कहा कि इन बेजुबानों को प्यार बांट कर उन्हें व उनकी टीम को अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। वे आगे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे व और भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी करेंगे। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि आप लोग भी इनके इस नेक अभियान का हिस्सा बनें व इनका सहयोग करें।