उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सत्यमन मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष व रक्तवीर चौधरी अजय सिंह जी द्वारा योगेंद्र पाल सिंह, भुवनेश गोयल,कुलदीप सिंह व रमा सिंह, शत्रुध्न सिंह व नेहा सिंह की शादी की सालगिरह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन प्रशांत सीमेंट एजेंसी लाखा बाजार में किया गया। जिसमें अलीगढ़ से जे एन एम सी ब्लड बैंक की टीम आई। रक्तदान शिविर में लोगो ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान करने के लिए आगे आए रक्तदाता – दीपू, भुवनेश गोयल, योगेंद्र पाल सिंह, कुलदीप सिंह व रमा सिंह, शत्रुध्न सिंह व नेहा सिंह, दिनेश, दीपक, सिद्धार्थ, खुर्शीद आलम, नईम आलम, अनुज कुमार शर्मा, दीपेंद्र , जितेंद्र, राज कुमार, डॉ. रेशम पाल, रोहित कुमार, कुलदीप सिंह, रमा सिंह, नीतू सिंह, रामेश्वर अग्रवाल, हरिराज, आदि ने रक्तदान किया । रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।इस रक्तदान शिविर में प्रशांत सीमेंट एजेंसी से प्रशांत गोयल, हरिरज, सत्यमन मानव सेवा संस्थान से डॉ. आकांक्षा सिंह (फिजियोथैरेपिस्ट), जे एन एम सी ब्लड बैंक से डॉ.सुहेल, डॉ.स्मृति, मोहम्मद रिज़वान, कमर आलम, मुबारक अली, फौजिया इकराम, अपराजिता, नेदा अहसान, शाहनवाज़, कयामुद्दीन, आदि का सहयोग रहा।