उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में संगम बिहार स्थित श्री सियाराम वृध्दाश्रम के संचालक सत्यदेव शर्मा ने नेत्रदान व देहदान हेतु संकल्प ले सदस्य्ता ग्रहण करने पर डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में पदाधिकारियों व सदस्यों सहित आश्रम पहुंच प्रशस्ति पत्र व परिचय पत्र के साथ सम्मानित किया। देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इस अवसर पर देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ ने कहा कि यहाँ अनेकों वृद्धों को आश्रय मिल रहा है। असहाय बुजुर्गों की सेवा करने से अधिक पुण्य का कार्य और कोई नही हो सकता। इसके बाद फल व मिष्ठान वितरण भी किया गया । डॉ एस के गौड़ ने कहा कि यहाँ अपनों द्वारा उपेक्षित को घर जैसा बातावरण देने का भरपूर प्रयासरत हैं । देहदान कर्तव्य संस्था के संरक्षक श्री राजाराम मित्र (समाजसेवी) ने कहा जीवन के अन्तिम पड़ाव में अपनों द्वारा तिरष्कृत बुजुर्गों का जीवन काफी कष्टकारी होता है। वृद्धाश्रम में ऐसे ही बुजुर्गों की सेवा करने वाले संचालक का सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है। देहदान कर्तव्य संस्था की उपाध्यक्ष डॉ o आशा राठी ने कहा कि शहर में वृद्धाश्रम होना शुभ सन्देश है। देहदान कर्तव्य संस्था के सचिव डॉ o जयन्त शर्मा ने बताया कि संस्था वृद्धाश्रम संचालक को सम्मानित कर गर्वित है।कोषाध्यक्ष हितेष छाबड़ा ने कहा कि सत्य देव शर्मा का प्रयास सराहनीय व वन्दनीय है । मीडिया प्रभारी डॉ डी के वर्मा ने अपने मीडिया के प्रति विचार प्रकट करते हुए बोला इस मानवीय अभियान को सफल बनाने में इडिया का सकारात्मक योगदान है । इस अवसर पर डॉ एस के गौड़ , राजाराम मित्र , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , साकेत सारस्वत , मुकेश शर्मा , किरण देवी वार्ष्णेय , विवेक अग्रवाल, बी एस अग्रवाल, विशाल वार्ष्णेय, दिलीप वार्ष्णेय व श्री सियाराम वृद्धाश्रम के अनेकों बुजुर्ग सदस्यों का सहयोग रहा ।