अलीगढ – मिस्टर एंड मिस अलीगढ़ प्राइड शो का आयोजन प्रदर्शनी स्थित कृष्णंजलि नाट्यशाला में 7 फरवरी को शाम 6:00 बजे से किया जाएगा यह जानकारी मिसाल वूमेन सोसाइटी के अध्यक्ष अंजलि चौहान तोमर ने दी उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए 4 फरवरी को दर्द भरी स्थित ला से होटल में दोपहर 12:00 बजे से ऑडिशन किए जाएंगे महामंत्री प्रिया आर्य ने बताया कि विशाल वूमेन सोसाइटी की स्थापना महिलाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए की गई है जिसमें हमारे साथ सैकड़ों महिलाएं कार्य कर रही हैं कोषाध्यक्ष वर्षा माहौर ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा सभी कॉलेजों में जाकर छात्राओं को आत्मरक्षा के पैंतरे सिखाए जाएंगे। कार्यक्रम के स्पोंसर् विकास कोल ने कहा कि ऐसे आयोजनो से अलीगढ उभरते कलाकारों को एक मंच मिलेगा जहाँ उनकी कला का सम्मान मिलेगा। संस्था के कोऑर्डिनेटर संयोजक शुभम शर्मा, प्रियंका सक्सेना, आकाश डी सिंह, विकास कोल के सहयोग से इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । अंजलि चौहान तोमर ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में पूर्व विधायक विवेक बंसल एवं मार्गदर्शक के रुप में गौरव गुप्ता ग्रीनलाइन रहेंगे।