उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मानवता का कल्पवृक्ष संस्था द्वारा शहीदी दिवस पर आयोजित रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर लगवाया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और राक्तदान के लिए आगे आए। शिविर में जे एन मैडिकल ब्लड बैंक की टीम तथा लाईफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक, अलीगढ़ की टीम आयी। जिसमें 160 यूनिट रक्त की प्राप्ति हुई साथ ही स्वास्थ जांच शिविर में अलीगढ़ से आई डॉक्टरों की टीम ने भी लोगों की जांच की।
जे एन मैडिकल ब्लड बैंक ने रक्तदताओं को प्रशस्ति पत्र के साथ कैलेंडर दिया, लाईफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक ने प्रशस्ति पत्र के साथ हेलमेट दिया और मानवता का कलपवृक्ष ने सभी को सम्मान पूर्वक प्रशस्ति पत्र वितरित किए।
स्वास्थ्य शिविर में आए – देहदान कर्तव्य संस्था से डॉ. डी के वर्मा (होम्योपैथिक), हैंड्स फॉर हेल्प से डॉ. सुनील (डेंटिस्ट), विशाल वार्ष्णेय, विशाल, डॉ. के पी यादव (ऑप्टोमेट्रिस्ट), शिवानी, सत्यमन मानव सेवा संस्थान से ‘रक्तवीर’ चौधरी अजय सिंह, दिनेश चौधरी, रमेश चंद्र, डॉ. आकांक्षा सिंह (फिजियोथैरेपिस्ट), ज्योति चौधरी, दीपक चौधरी, डॉ. शेफाली चौधरी (डेंटिस्ट), आदि का सहयोग रहा व साथ ही साथ मुफ्त दवाई वितरित की।