उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय की ज्ञान पुरातन समिति द्वारा ज्ञानोदय कार्यक्रम के अंतर्गत पुरातन छात्र संवाद व सम्मान बुधवार को संतोष वाटिका में आयोजित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव आई ए एस अधिकारी चाँद गोयल,पूर्व पुलिस महानिदेशक आई पी एस अधिकारी श्रीदेवी गोयल,ज्ञान महाविद्यालय के चेयरमैन दीपक गोयल,ज्ञान आई टी आई के निदेशक डॉ गौतम गोयल,प्रबंधक मनोज यादव,प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चाँद गोयल ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी रुचि के अनुसार सहगामी गतिविधियों में भी प्रतिभाग करना चाहिए,जिससे संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो सके।
विशिष्ट अतिथि देश की तीसरी महिला सेवानिवृत्त आई पी एस अधिकारी श्रीदेवी गोयल ने पुरातन छात्र-छात्राओं को सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं में चयनित होने पर बधाई देते हुए कहा कि ईमानदारी एवं परिश्रम से ही व्यक्ति की पहचान बनती है।अतः जीवन में ज्ञान से सीखते रहना चाहिए।सांस्कृतिक समिति द्वारा विभिन्न रंगारंग नृत्य कार्यक्रमों में मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी।बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक पद पर चयनित बी एड छात्र सुनील दिवाकर, बी टी सी की छात्रा सुरभि,शैलजा ने भी महाविद्यालय में पढ़ाई के दिनों को याद करते हुए अपने अनुभव साझा किए।बी एड पुरातन छात्रा इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अलका अग्रवाल ने बेटियों की शिक्षा पर बल दिया।बी ए के पुरातन छात्र भारत केसरी सचिन सैनी पहलवान ने भी छात्र जीवन व खेल में युवाओं को आगे बढ़ाने के अनुभव बताए।सभी पुरातन छात्र-छात्राओं को द्वारा ज्ञान पट्टिका व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में प्रबंधक मनोज यादव ने छात्र जीवन के लिए जरूरी समर्पण व सेवा के भाव पर जोर दिया।प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने छात्रों को धैर्यशील बनने की सलाह दी।कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए चैयरमैन दीपक गोयल ने सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों में ज्ञान महाविद्यालय के चयनित पुरातन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस कार्यक्रम का ज्ञान परिवार फेसबुक ग्रुप से लाइव प्रसारण भी किया गया जिससे हजारों पुरातन छात्रों को ऑनलाइन कार्यक्रम से जुडने का अवसर मिला।कार्यक्रम का संयोजन प्रभारी डॉ सुहैल अनवर व संचालन डॉ नीलम सिंह ने किया।सांस्कृतिक समिति कार्यक्रम डॉ मुक्ता वार्ष्णेय के समन्वय में सम्पन्न हुए।इस अवसर पर डॉ जी जी वार्ष्णेय,डॉ हीरेश गोयल,डॉ समर रजा,डॉ आभा कृष्ण जौहरी,डॉ एच एस चौधरी,डॉ विवेक मिश्रा,डॉ सोमवीर सिंह, डॉ ललित उपाध्याय,डॉ संध्या सेंगर,आर के शर्मा,शोभा सारस्वत व ज्ञान पुरातन समिति के सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य व चुनिंदा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन