पीड़ित छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
महिला सम्बन्धी अपराधों को रोकने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दिए निर्देश।
महिला सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति को धरातल तक लाना जरूरी।
स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी, शिक्षा अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिए दिशा-निर्देश।
पीड़ित महिलाओं व उनके परिवार के सम्मान व सुरक्षा के लिए दिए आवश्यक निर्देश।
पीड़ित महिलाओं व उनके परिवार तक आवश्यक सरकारी सुविधाएं पहुँचाना प्रार्थमिकता।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शौचालय, बिजली, सड़क, आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड जैसी जरूरी सुविधाएँ पीड़ित परिवार तक पहुंचाना अहम जरूरी है। इन सभी बिंदुओं पर सर्किट हाउस में चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर महिला आयोग की मा. सदस्य श्रीमती मीना कुमारी और श्रीमती रामसखी कठेरिया, महिला मोर्चा बीजेपी मधुलिका राघव एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। जिला प्रशासन से एसपी क्राइम, डीआईओएस, बीएसए, एडीआईओएस, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डिप्टी सीएमओ, डीआईओ, महिला थाना इंचार्ज, इंस्पेक्टर क्वारसी, सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर, जिला कोऑर्डिनेटर महिला शक्ति केंद्र एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान