(अलीगढ़) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से विनती है कि वह गौशाला के निरीक्षकों को गौशाला सम्भालने के साथ साथ गायों के प्रति सम्मान भी सिखायें क्योंकि गौशाला निरीक्षक की गलती और लापरावाही के चलते आज एक घायल गाय ने दर्द से कराहते हुए और भूख और प्यास से अपने प्राण त्याग दिये मामला अलीगढ़ के सासनीगेट क्षेत्र की गौशाला में चार दिन से घायल पड़ी हुई गाय ने आखिरकार दम तोड़ ही दिया आपको बता दें कि इस गाय को चार दिन पहले घायल अवस्था में नगर निगम की गाड़ी द्वारा सासनीगेट गौशाला में छोड़ा गया था यहाँ आश्वासन दिया गया कि गाय का उचित इलाज करवाया जाएगा क्योंकि जिस समय गाय को यहां लाया गया था वह एक पैर से काफी घायल थी उसका पैर टूट गया था दरअसल इस गाय को एक गाड़ी वाला बहुत बेरहमी से टक्कर मार गया था वहां जिनके सामने ये घटना घटित हुई उन्होंने नगर निगम की गाड़ी को बुलबाकर घायल गाय को इस विश्वास के साथ इस गौशाला में छुड़वाया कि यहां गाय का इलाज हो सकेगा और गाय स्वस्थ हो जाएगी। जिस व्यक्ति ने बेसहारा गाय को गौशाला में छुड़वाया था वह गाय को देखने गौशाला गए वहाँ गाय की स्तिथि देखकर व्यथित हो गए क्योंकि गौशाला के निरीक्षक ने गाय के पैर का ऑपरेशन हुए जाने की बात कही थी पर वहाँ का नजारा मन को दुःखी कर देने वाला था गाय के घायल पैर से पस निकल रहा था और गाय भूख प्यास और पैर के दर्द से काफी बैचेन थी उसकी ऐसी स्तिथि देखकर उसके लिए कुछ खाने के लिए लाकर उस व्यक्ति ने खिलाना शुरू किया ही था कि गाय के लिए यमदूत बना निरीक्षक आकर लगा सुनाने यहां और भी गाय हैं उन्हें क्यों नहीं खिला रहे हो इसे ही क्यों खिला रहे हो ये तुम्हारी क्या निजी गाय है जिसे यहाँ छोड़कर गए हो उसने इस हद तक उस सेवा भाव करने गए व्यक्ति को सुना दिया कि वह व्यक्ति गाय की क्या किसी भी जीव की सहायता करने से भी ख़ौफ़ खायेगा।निरीक्षक ने उस व्यक्ति को सुनाकर गौशाला से जाने को मजबूर कर दिया गाय की स्तिथि को देखकर वह दुःखी मन से घर आ गया पर उसे गाय की चिंता सताने लगी आखिर क्या होगा गाय का कैसे इलाज होगा यही विचार करते हुए वह दूसरे दिन गौशाला गया तो वहाँ जाकर पता चला घायल गाय ने प्राण छोड़ दिये हैं। आज आंखों के सामने एक गाय ने अपने घायल पैर की पीड़ा से कराहते हुए प्राण छोड़ दिये हैं परन्तु न जाने ऐसी कितनी अनगिनत गायें व बेजुबान पशु हैं जो ऐसी हालत में प्राण त्याग चुके हैं जिन लोगों की वजह से गाय की हत्या हुई है ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।