उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राष्ट्र भक्त वीर वीरांगना संस्था के तत्वावधान में रविवार क़ो अचल ताल पर राम लीला मैदान के सामने संस्था की संस्थापक अध्यक्ष स्नेहा शर्मा के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा चीनी सामानों का बहिष्कार करने का निर्णय लेकर चीन की धोखेबाजी औऱ बर्बरता का विरोध प्रकट कर रोष व्यक्त किया ! पदाधिकारियों ने हाथों में चीनी सामानों के बहिष्कार औऱ विरोध वाले स्लोगन लिखे पोस्टर हाथों में ले रखे थे ! तथा समाज औऱ राहगीरों से मार्मिक अपील की गई कि अपने देश व सैनिकों के सम्मान में कोई भी व्यक्ति चीन द्वारा निर्मित सामान न खरीदें ! स्नेहा शर्मा ने बताया कि जिस तरह धोखे व निर्ममता से हमारे वीर सैनिकों पर कायराना हमला किया गया उससे सभी राष्ट्रप्रेमी आहत हैं ! हमारे निहत्थे वीर सैनिकों ने बहादुरी से मुकाबला किया औऱ देश की सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं ! सभी पदाधिकारी भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे ! चीन के प्रति नफरत औऱ आक्रोश के भाव सभी पदाधिकारियों औऱ आम जनमानस के चेहरे पर साफ देखे जा सकते थे !इस अवसर पर सरदार भूपिंदर सिंह , डॉ.सुशील तोमर , शिवा ठाकुर ,अनुपम जैन , सतीश शर्मा , राजेश गर्ग , नवीन वार्ष्णेय , अजीत , सविता मिश्रा , सुधांशु गौतम, शेखर चौहान,संदीप , राजकुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे !